703 परीक्षार्थी लेंगे भाग
https://www.shirazehind.com/2022/04/703.html
जौनपुर। सल्तनत बहादुर इंटर कालेज बदलापुर में रविवार को आयोजित विद्या ज्ञान स्कूल प्रवेश परीक्षा में 703 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इसकी सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। प्रधानाचार्य बेचन सिंह ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में 13 कमरों में आयोजित होगी। जिसमें बदलापुर, बक्सा, महाराजगंज, सुजानगंज तथा खुटहन ब्लाकों के कक्षा छह व सात के 703 परीक्षार्थी भाग लेंगे। विश्व स्तरीय इस परीक्षा का संचालन एके माहेश्वरी अवकाश प्राप्त आइएएस विद्या ज्ञान के परियोजना निदेशक कर रहे हैं। बताया कि उत्तीर्ण बच्चों को 12 वीं तक निश्शुल्क आवासीय सुविधाएं मिलेंगी।