दिन भर अधिकारी करते रहे चक्रमण
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_115.html
जौनपुर। एमएलसी चुनाव के तहत मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मतदान के लिए बनाए गए कुल 22 केंद्रों का सुबह आठ बजे से ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी निरीक्षण करते रहे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह सभी मतदान केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी तरह जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने विकास भवन में बने एमएलसी चुनाव के मतों की गणना के लिए बने कक्ष का निरीक्षण किया। जहां 12 अप्रैल मतगणना होगी।