यह फोटों सोशल मीडिया पर वायरल करना युवक को पड़ा भारी

जौनपुर। कमर में अवैध तमंचा खोसकर फोटों को सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले एक मनबढ़ युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने उसकी पहचाने करते हुए गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस ने ऐसे युवको के लिए स्लोगन दिया है कि  "अगर तुम कमर में तमंचा लेकर गुण्डा बन के दिखाओगें, हम यूपी पुलिस है याद रखना, जेल की हवा खाते रह जाओगें" 

केराकत कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर गांव का निवासी धीरज सरोज उर्फ कुस्सु अपनी कमर में एक 315 बोर का तमंचा खोसकर एक फोटो खिचवाया उसके बाद उस तस्वीर को अपने फेसबुक पर वायरल कर दिया। यह तस्वीर तेजी से वायरल होने लगी। जानकारी होते ही केराकत के कोतवाल अपनी टीम के साथ कल रात मीरपुर पेट्रोल पम्प के पास गिरफ्तार करके धारा 3/24 आर्म्स एक्ट के तहत चलाना न्यायालय भेज दिया। इस दरम्यान युवक ने कान पकड़कर माफी भी मांगी। 


Related

news 301548012028917410

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item