C B I की एंटी करप्शन टीम ने घूसखोर बैंक प्रबंधक का घर खगांला

जौनपुर। सीबीआइ की एंटी करप्शन टीम ने बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक सर्वेश यादव को गिरफ्तार करने के बाद उनके बक्शा थाना क्षेत्र के सरायलोका गांव स्थित पैतृक आवास पर भी रात में पहुंची। सर्च वारंट लेकर पहुंची टीम को तलाशी के दौरान नकदी तो नहीं मिली, कितु जो आभूषण मिले, उनका पूरा विवरण लेने के बाद घर वालों को सिपुर्द कर दिया। एंटी करप्शन टीम रात करीब नौ बजे बक्शा थाने पहुंची। 

 थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह को पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए सर्च वारंट दिखाकर आरोपित सर्वेश यादव के घर छापेमारी करने की बात कही। इसके बाद उपनिरीक्षक मनोज सिंह व महिला सिपाहियों को साथ लेकर टीम शाखा प्रबंधक के घर पहुंची। घर पर मौजूद सर्वेश यादव के पिता राम खेलावन यादव को परिचय देते हुए सर्च वारंट दिखाया। पता चलने पर एकबारगी स्वजन सहम गए। टीम ने परिवार की महिलाओं की मौजूदगी में घर के सभी कमरों की गहन तलाशी ली। मिले सोने-चांदी के आभूषणों की सूची बनाकर रख लिया और आभूषण स्वजन को वापस सौंप दिया। आधी रात 12 बजे टीम अपना काम निबटाकर वापस चली गई। राम खेलावन के दो पुत्रों में बड़े पुत्र संतोष यादव वाराणसी में इंजीनियर हैं। रविवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण तरह-तरह की चर्चा करते सुने गए। Edited By: Jagran

Related

news 4371070268498452311

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item