रेल पटरी पर मिला प्राथमिक शिक्षक की लाश
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_99.html
जौनपुर। जफराबाद-सुल्तानपुर रेलखंड पर बक्शा थाना क्षेत्र के औंका गांव के पास रविवार की सुबह रेल पटरी पर अध्यापक का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। अध्यापक के घर में कोहराम मचा हुआ है। संत परमहंस इंटर कालेज के समीप ट्रेन की चपेट में आने से मृत व्यक्ति का शव देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया। आसपास के लोग जुट गए।
शव क्षत-विक्षत होने से काफी देरबाद पहचान औंका गांव के ही निवासी 47 वर्षीय प्रदीप कुमार गौतम के रूप में हुई। वह बदलापुर विकास खंड के परिषदीय कंपोजिट विद्यालय हिम्मतपुर में बतौर सहायक अध्यापक तैनात थे। आम दिनों की तरह वह सुबह टहलने के लिए निकले थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि रेल पटरी पार करते समय किसी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। शिनाख्त के बाद स्वजन की सूचना पर मौके पर पहुंची मृतक के भाई राज कुमार की तहरीर पर आवश्यक लिखापढ़ी कर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत प्रदीप कुमार गौतम चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनकी पत्नी सुनीता व तीन अविवाहित संतानों में 24 वर्षीय पुत्री अनुपम, दो पुत्रों 22 वर्षीय शुभम व 15 वर्षीय शिवम रो-रोकर बेहाल हैं।