किन्नर पर लिखी उपन्यास "अभिशाप" का हुआ विमोचन

 मछलीशहर ।स्थानीय नगर के मोहल्ला कृपा शंकर नगर मे पंजाब के मुख्य सचिव कृपाशंकर सरोज के कर कमलों से पंडित माधवराम नेशनल फाउंडेशन कार्यालय का उद्घाटन हुआ।जिसके संस्थापक अनुराग द्विवेदी हैं।इसी अवसर पर किन्नर पर लिखी डॉ. प्रेम शंकर द्विवेदी भास्कर की उपन्यास "अभिशाप" का विमोचन किया गया। जो इनकी तीसरी उपन्यास थी इससे पहले दर्द के चौराहे फिर आखिर कब तक लिखा गया है और चांद उतरा मेरे आंगन गजल।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कवि लेखक या कलाकार का मैं पुजारी हूं। उनसे मिलकर मेरी आत्मा को नूतन ऊर्जा मिलती है। क्योंकि वह सृष्टि के प्रथम पुरुष हैं। जिनके चिंतन में परिवर्तन का नवल भाव उपजता रहता है।   

माधवराम नेशनल फाउंडेशन पब्लिक ट्रस्ट के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए उन्होंने ट्रस्ट के संस्थापक अनुराग द्विवेदी अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, सचिव श्वेता द्विवेदी,विधि सलाहकार वेद प्रकाश,राम सिंह यादव, अशोक सैनी बनारसी एवं आये हुए अन्य को धन्यवाद दिया और कहा कि एनजीओ हमारे देश का मजबूत हिस्सा है।

Related

JAUNPUR 2445293927131482297

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item