टैबलेट पाने के बाद छात्रों की बांछें खिल उठीं
https://www.shirazehind.com/2022/05/blog-post_86.html
जौनपुर। छात्र-छात्राओं में सुगम व आधुनिक शिक्षा की सुविधाओं के लिए निः शुल्क टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। टैबलेट पाने के बाद छात्रों की बांछें खिल उठीं।
मड़ियाहूं विधायक डा.आरके पटेल ने मां सरस्वती पीजी कालेज दमोदरा के सभागार में शुक्रवार की शाम टैबलेट वितरित किया। उन्होंने कहा कि इस टैबलेट से बच्चों को बहुत ही लाभ मिलेगा। विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविद शुक्ला न,तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी, डाक्टर अजय सिंह ने भी विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता एसडीएम अर्चना ओझा ने किया। जहां डा. राजेश सिंह, शिवराम सिंह भोले आदि रहे। संचालन संगम मिश्र व आभार प्रबंधक चंद्रेश सिंह ने व्यक्त किया।