नई ट्रेन चलाने की मांग को लेकर बिहार सहयोग समिति ने दमरे को ज्ञापन सौंपा

हैदराबाद, 18 मई । बिहार सहयोग समिति, हैदराबाद, तेलंगाना का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को बिहार के लिए नई और विशेष ट्रेन चलाने की मांग को लेकर दक्षिण मध्य रेलवे (दमरे) के मुख्यालय, रेल निलयम, सिकंदराबाद महाप्रबंधक को ज्ञापन देने के लिए पहुंचा। वहां मौजूद रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दमरे के प्रभारी महाप्रबंधक अरूण कुमार जैन किसी कार्यवश कार्यलय से बाहर गए हुए थे। इसी बीच प्रतिनिधिमंडल में शामिल बिहार सहयोग समिति के अध्यक्ष बिनय कुमार यादव, सचिव मनोज कुमार यादव व हरीश कुमार ने दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सीएच राकेश कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी को बताया कि बिहार और यूपी के लोग मुख्य रूप से केवल एक ट्रेन सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस होने के कारण बहुत परेशान हो रहे है। तेज गर्मी में ट्रेन में काफी भीड़ होने के कारण महिलाओं और बच्चों को अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। गरीब, मजदूरों का निजी ट्रैवेल्स एजेंसियों द्वारा शोषण किया जा रहा है। उन्होंने हाल में आसिफबाद में निजी ट्रैवेल्स एजेंसियों द्वारा बिहार और यूपी के लोगों से की गई धोखाधड़ी आदि से अवगत कराया। अपने ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के लिए तत्काल एक समर स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ ही नियमिति रूप से नई ट्रेन चलाने की मांग की। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राकेश कुमार ने गंभीरतापूर्वक प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने कहा कि दमरे सभी यात्रियों को बेहतर यात्रा की सुविधा देने की कोशिश कर रहा है। बिहार सहयोग समिति द्वारा आसिफबाद में श्रमिकों के साथ की गई अमानवीयता पर दुख जताते हुए राकेश कुमार ने कहा कि समिति द्वारा मिले ज्ञापन को महाप्रबंधक समेत रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। दक्षिण मध्य रेलवे के सकारात्मक रूख की सराहना करते हुए बिहार सहयोग समिति के अध्यक्ष बिनय कुमार यादव ने कहा कि दमरे के अधिकारी इस दिशा में पूरा सहयोग कर रहे है। इस समस्या के समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि | हमने अपनी बात दमरे के अधिकारियों के सामने रखी है। संभव हो तो दमरे को सिकंदराबाद से इन मार्गो गया, नालंदा, अयोध्या, वाराणसी के लिए ट्रेनों का संचालन करना चाहिए। इस अवसर पर दक्षिण मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी बी. अनिल कुमार भी मौजूद रहे।


Related

news 200540467544346231

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item