पुलिस ने तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/05/blog-post_878.html
जौनपुर। सिगरामऊ थाना की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर इनके पास से एक सोने की चेन, एक मोबाइल फोन व नकदी मिला। क्षेत्राधिकारी बदलापुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सिगरामऊ कमलेश कुमार व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदलापुर योगेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से मंगलवार की रात सघन चेकिग किया। पकड़े गए आरोपितों में सुल्तानपुर के शुभम सिंह, निवासी जफरपुर, आनंद दुबे उर्फ गोलू निवासी देवरामपुर व गिरीश तिवारी निवासी भटेहरा हैं। तीनों को रजनीपुर रेलवे वंडर पार्क के पास से गिरफ्तार किया।