मरीज न देख डाक्टरों पर भड़के डिप्टी सीएम

 जौनपुर। प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक वाराणसी जाते समय सीएचसी रेहटी का औचक निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी में मरीज न देखकर डॉक्टर को कड़ी फटकार लगाई। इसके अलावा वार्ड में धूल और जाले देखकर डॉक्टर को साफ-सफाई करने के कड़े निर्देश दिए। 30 बेड के क्षमता वाले स्वास्थ्य केंद्र में उन्होंने वार्ड में बेड की स्थिति का जायजा भी लिया। डिप्टी सीएम का औचक निरीक्षण तकरीबन 10 मिनट तक चला। इसके बाद वह वाराणसी के लिए निकल गए। 

गुरुवार की शाम 4 बजे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अचानक जौनपुर पहुंच गए। मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर वो सीएचसी रेहटी पहुंच गए। सबसे पहले उन्होंने सीएचसी में बेड की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद वह वार्ड में बेड देखने पहुंचे। वार्ड में बेड के पास गंदगी देखकर वो डॉक्टर पर भड़क गए। उन्होंने गंदगी देखकर डॉक्टर को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद उन्होंने छत पर जाले को साफ करने के निर्देश दिया। अस्पताल की खिड़की खोलकर उन्होंने बताया कि अस्पताल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। डिप्टी सीएम अस्पताल में उपस्थिति पंजिका भी देखी। इसके बाद उन्होंने अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर्स के बारे में जानकारी भी ली। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक इसके बाद एनआईसीयू वार्ड में पहुंच गए। इसके अलावा मौसमी बीमारियों के चलते जनित रोगों के वार्ड में बेड का जायजा भी लिया।

Related

JAUNPUR 6644142227386487926

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item