लापता युवक अर्द्ध बेहोशी हालत में मिला
https://www.shirazehind.com/2022/06/blog-post_645.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र से बहन के घर से लौटते समय तीन दिन पूर्व लापता हुआ युवक गुरुवार को आंबेडकर नगर के मालीपुर में अर्द्ध बेहोशी की हालत में मिला। परिजन उसे मालीपुर से घर लाए। मियांपुर शमसुद्दीनपुर का सुरेश पाल सोमवार को आंबेडकर नगर के उदयपुर गांव में बहन के घर गया था।
मंगलवार को लौटते समय लापता हो गया था। पिता मन्नू पाल ने तहरीर दी। तलाश में जुटे ससुरालीजन को वह भोर में मालीपुर में मिला। उसने बताया कि बेवाना से कादीपुर सुल्तानपुर वाली जिस बस में वह सवार हुआ था, उसी में सहयात्री ने उसे कुछ खिला दिया था। उसका पर्स व मोबाइल फोन गायब है। उसके जहरखुरानी का शिकार होने का अनुमान लगाया जा रहा है।