विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
विश्व हिन्दू परिषद केराकत के मण्डल अध्यछ सर्वेश दीक्षित व बजरंग दल संयोजक दीपक पाठक के नेतृत्व में गुरुवार को राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया व आतंकवाद व कट्टरवाद की घोर निंदा की । मौके पर भारी पुलिस बल के साथ उपजिलाधिकारी केराकत व क्षेत्राधिकारी ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर कर शांत करवाया और शांति ब्यवस्था बनाये रखने की अपील किया और विश्वास दिलाया कि इस तरह की घटना नही होने पायेगी जिसके बाद उनकी बातों को मानते हुये प्रदर्शन समाप्त हुआ । प्रदर्शन करने वाले रहे लोगो विश्व हिन्दू परिषद केराकत के मण्डल अध्यछ सर्वेश दीक्षित , महामंत्री हंस कुमार सोनकर उर्फ मकालू , निखिल सिंह सोनी बजरंग दल सयोजक , दीपक पाठक , विष्णु गुप्ता , सत्यम मिश्र , उदयराज मिश्रा , किशन वनवासी, महेंद्र सिंह ,देवेंद्र सिंह आदि रहे।