विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग , कीमती सामान खाक

जौनपुर।  खुटहन थाना  क्षेत्र के गौसपुर बाजार स्थित इलेक्ट्रानिक की दुकान में मंगलवार की रात विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिससे उसमे रखा फ्रीज, वाशिंग मशीन, मिक्सर ग्राइंडर, पंखा, इनवर्टर, बैटरी तथा अन्य कीमती सामान जल गया। आग लगने की जानकारी होने पर पहुंचे दुकान के मालिक ने स्थानीय लोगों की मदद से धधक रही आग पर काबू पाया। 

 जानकारी के अनुसार उक्त बाजार में तूबा इलेक्ट्रानिक नाम से घरेलू उपयोग के इलेक्ट्रिक सामानों की दुकान कई वर्षों से संचालित है। संचालक सैयद एतसाम ने बताया कि हर रोज की भाँति बीती शाम वह दुकान बढाकर घर सोने को चले गए थे। सुबह करीब पांच बजे शोरूम में आग लगने की जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए। शोरूम पहुँचते ही वहाँ काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी। आननफानन में बाजारवासियों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि पांच लाख रुपये से अधिक के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गया। जिसके कारण उनको आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

Related

news 6017514637785407318

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item