जानिए क्यों 38 मिनट तक रोकी गई मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन
https://www.shirazehind.com/2022/07/38.html
जौनपुर। मालदा टाउन से चलकर दिल्ली तक जाने वाली 3483 मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को श्रीकृष्णनगर नगर रेलवे स्टेशन पर 38 मिनट खड़ी रही। लगभग 1:04 बजे दोपहर श्रीकृष्णनगर स्टेशन पर पहुंची ट्रेन को अप ट्रैक पर रोंक दिया गया। जिसको लेकर यात्री परेशान हो गये। यात्री पता लगाने में जुटे रहे कि आखिर किन कारणों से ट्रेन को रोंका गया है। इस बीच लगभग 2:42 बजे ट्रेन को गन्तव्य के लिए रवाना कर दिया गया। इस बावत पूछे जाने पर स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पखरौली स्टेशन के पास अप ट्रैक पर मरम्मत कार्य चलने के कारण ट्रेन को रोंका गया था।