फार्मेसी संस्थान में बांटे गए 205 स्मार्टफोन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में 205 स्मार्टफोन का वितरण शुक्रवार को किया गया। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ योजना के तहत टेबलेट/ स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम रखा गया। कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस .मौर्य के संरक्षण में वित्त अधिकारी ,संजय कुमार राय परीक्षा नियंत्रक बी.एन सिंह द्वारा बीसीए, फार्मेसी, बीकॉम, बीएससी के छात्रों को स्मार्टफोन वितरण किया गया। इसका आयोजन नोडल अधिकारी डॉ विनय वर्मा ने किया।

 इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने कहा कि मेधावी छात्रों को स्मार्टफोन से काफी मदद मिलेगी। तकनीकी के दौर में स्मार्टफोन और टैबलेट बहुत जरूरी हो गया है । गरीब और ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को इसे खरीदने में काफी दिक्कत होगी। सरकार द्वारा किया गया प्रयास एक अच्छा कदम है ताकि गरीब विद्यार्थियों का उत्थान हो सके। परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह ने कहा कि स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में काफी उल्लास है। इससे उनको ऑनलाइन क्लास और अपने पाठ्यक्रम के मटेरियल प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। इस वितरण कार्यक्रम में डॉ राजीव कुमार, विजय कुमार मौर्या, आलोक कुमार मौर्या उग्रसेन यादव अजय कुमार यादव अखिलेश कुमार दिनेश कुमार वर्मा नवनीत कुमार उपस्थित रहे।

Related

BURNING NEWS 8811446438320416505

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item