स्वस्थ होकर घर पहुंचे विधायक जगदीश राय, बोले जल्द ही जनता की सेवा मे लग जाउंगा

जौनपुर। जफराबाद विधानसभा से विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय अब पूरी तरह से स्वस्थ होकर गुरूवार की शाम घर वापस आ गये है। अपने नेता के घर पहुंचने पर उनका कुशलक्षेम जानने वालो का उनके आवास कबीरूद्दीपुर गांव में ताता लग गया है। श्री राय पहले की तरह की तरह कुर्ता धोती पहने और गले में गमच्छा डाले सभी से मुलाकात कर रहे है। उन्होने बताया कि अब मैं पूरी  तरह से स्वस्थ हूं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं मौसम ठीक होते ही जनता की सेवा में पहले की तरह लग जाउंगा। 

मामूल हो कि बीते आठ अगस्त को विधायक जगदीश नारायण राय को आठ से दस बार उल्टी हुई थी जिसके कारण उनकी हालत खराब हो गई थी । उन्हे पहले नगर स्थित डा0 बीएस उपाध्याय के अस्पताल ले जाया गया था वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ मेदांता अस्पताल भेजा गया था। विधायक ने बताया कि मुझे डा0 उपाध्याय के इलाज से ही राहत मिल गयी थी लेकिन उनके सलाह पर मैने मेदांता अस्पताल में जाकर चेकअप कराया वहां पर जांच पड़ताल में सब कुछ नार्मल निकला, लेकिन बढ़ती उम्र के चलते डाक्टरो ने एहतेयात के तौर पर मुझे पेशमेकर लगाया है। अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं मौसम ठीक होते ही मै जनता की सेवा में पूरी तरह से लग जाउंगा। दस दिन बाद जगदीश राय के घर पहुंचने की खबर मिलते ही सभी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता,और शुभचिंतक उनका हाल जानने लिए कबीरूद्दीपुर गांव पहुंच रहे है। 

शुक्रवार को सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी,कांग्रेसी नेता राकेश सिंह डब्बू,पूर्वांचल होटल के मालिक संजय सिंह कोर्री,प्रदीप सिंह बागी,बरिष्ठ पत्रकार विरेन्द्र पाण्डेय समेत सैकड़ो लोग जगदीश राय के घर पहुंचकर उनका हालचाल लिया। 


Related

JAUNPUR 1018155763124360925

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item