व्यापार मण्डल और पुलिस ने निकाला तिरंगा यात्रा
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_230.html
खेतासराय(जौनपुर)
अमृत महोत्सव के मौके पर खेतासराय में चारों तरफ़ लोग तिरंगा लिए सड़कों पर नज़र आए । शुक्रवार की सुबह पुलिस ने मुख्य रोड पर हाथों में तिरँगा लेकर मैराथन करते नज़र आये वही व्यापार मण्डल ने तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों में देश भक्ति का एहसास दिलाया । उधर पूरा कस्बा तिरंगे के झण्डे से पूरा कस्बा पट गया ।
शुक्रवार की सुबह थाने के सिपाही एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह के साथ हाथ मे तिरँगा लिए मुख्य रोड पर दौड़ते रहे, तिरंगा जुलूस में कांस्टेबल वन्दे मात्रम और अन्य उद्घोष करते हुए चल रहे थे । नगर भ्रमण के बाद पुनः वापस थाना लौट गए । वही नगर उधोग
व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा के नेतृत्व में उनके प्रतिष्ठान से तिरंगा जुलूस निकला, संकट मोचन मंदिर,, पुरानी बाजार और गोला बाज़ार पहुँचकर समाप्त हो गया । उधर पुलिस ने सांयकाल फ़िर बाइक जुलूस के साथ तिरँगा यात्रा निकाली । लगातार तिरंगा यात्रा से लोगों में देश भक्ति का जोश और जुनून देखने को मिल रहा है । पूरा कस्बा तिरंगा झण्डे से पट गया । पुलिस की तरफ़ से निकाली गई तिरंगा जुलूस में एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह के साथ उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव, शान मोहम्मद, धर्मेन्द्र कुमार प्रजापति, संदीप कुमार, राजकुमार यादव, अखिलेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे । जबकि व्यापार मण्डल के तिरंगा जुलूस में जगदंबा पांडेय, अतीकुर्रहमान, मनीष गुप्ता, दिलीप जायसवाल, विजय बरनवाल, संतोष गुप्ता समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा के नेतृत्व में उनके प्रतिष्ठान से तिरंगा जुलूस निकला, संकट मोचन मंदिर,, पुरानी बाजार और गोला बाज़ार पहुँचकर समाप्त हो गया । उधर पुलिस ने सांयकाल फ़िर बाइक जुलूस के साथ तिरँगा यात्रा निकाली । लगातार तिरंगा यात्रा से लोगों में देश भक्ति का जोश और जुनून देखने को मिल रहा है । पूरा कस्बा तिरंगा झण्डे से पट गया । पुलिस की तरफ़ से निकाली गई तिरंगा जुलूस में एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह के साथ उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव, शान मोहम्मद, धर्मेन्द्र कुमार प्रजापति, संदीप कुमार, राजकुमार यादव, अखिलेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे । जबकि व्यापार मण्डल के तिरंगा जुलूस में जगदंबा पांडेय, अतीकुर्रहमान, मनीष गुप्ता, दिलीप जायसवाल, विजय बरनवाल, संतोष गुप्ता समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।