जेल में कैद भाईयों को बहनो ने राखी बांधकर अपराध से दूर रहने की खिलाई कस्में
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_530.html
जौनपुर। रक्षा बंधन के मौके पर दो दिनो में जेल में बंद पांच सौ से अधिक कैदियो को बहनों राखी बांधी। बहनों ने विधि विधान से रक्षा सूत्र बांधने के बाद नेग के रूप में अपराध से दूर रहने के कस्मे खिलाई। जेल प्रशासन ने राखी बांधने आयी बहनों व बंदियों को लड्डू वितरण किया।
जिले में रक्षाबंधन दो दिन मनाया गया। गुरुवार को 300 तो शुक्रवार को 200 बहनें जेल में निरुद्ध अपने भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं।
जेल प्रशासन व जिला अपराध निरोधक कमेटी ने इस बात का ध्यान रखा कि किसी भी बंदी की कलाई सूनी न रहे। इसके लिए अलग से भी राखी का इंतजाम कर प्रत्येक बंदी को राखी बंधवाई। बहनों ने बंदियों की आरती उतारी। माथे पर अक्षत-रोली का तिलक किया। उपहार के तौर पर भविष्य में अपराध से दूर रहने का वादा लिया।
जेल अधीक्षक एसके पांडेय ने बताया कि रक्षाबंधन व आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर जेल प्रशासन ने मिलने आई बहनों के साथ ही प्रत्येक बंदी को दो-दो लड्ड़ू बांटा। इस मौके पर अपराध निरोधक कमेटी के जिला उपाध्यक्ष डाक्टर समर बहादुर सिंह, जिला मंत्री आद्या प्रसाद सिंह, जिला महासचिव प्रशांत कुमार, नीरज श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव हिमांशु कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। जेल अधीक्षक एसके पांडेय व जेलर कुलदीप सिंह भदौरिया ने आभार जताया।