खेत मे लगे तार में प्रवाहित हाइवोल्टेज विद्युत करेंट की चपेट में आने से बसपा नेता के चचेरे भाई की मौत

बदलापुर विधान सभा से गत चुनाव में बसपा से अपना भाग्य अजमा चुके बुढ़नेपुर गाँव निवासी मनोज सिंह सोमवंशी के चचेरे भाई 55 वर्षीय विनोद सिंह शनिवार की रात बोतल में पानी भरकर शीवान की तरफ शौंच को निकले थे। बगल गांव जोखापुर में रास्ते के बगल राम दुलार पाल का खेत है। जिसके चारों तरफ बल्ली से बाड़ घेर कर तार लगाए है। जिसकी चपेट में आकर विनोद सिंह की मौत हो गयी। स्वजन रात भर उनकी खोजबीन करते रहे। उनकी मोबाइल पर फोन भी करते रहे। लेकिन फोन उठ नहीं रहा था। सुबह खोजते हुए बगल गांव के उक्त खेत के पास पहुंचे तो मेड़ पर उनका शव पड़ा हुआ था। जिसे देखते ही पहचान गये। मौके पर पहुंचे स्वजनो की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। मृतक के स्वजनो का आरोप था कि खेत के चारो तरफ लगे तार में हाइवोल्टेज विद्युत प्रवाहित तार जोड़ा गया था। जिसके चलते हादसा हुआ है। वे खेत के स्वामी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के बाद ही शव उठाने पर अड़ गये। बाद में गोवा में रह रहे बसपा नेता श्री सोमवंशी से बात कर प्रभारी निरीक्षक ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपित बनाए गये रामपाल, अजय पाल और संजय पाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। उधर विद्युत विभाग के सिंगरामऊ एसडीओ का कहना है कि घटना में विद्युत विभाग की कोई लापरवाही परिलक्षित नहीं हो रही है। इसके जिम्मेदार भूस्वामी खुद है।