27 अक्टूबर को होगी भगवान चित्रगुप्त की पूजा , कई संगठन मिलकर करेंगे यह आयोजन

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पदमश्री सम्मानित वरिष्ठ साहित्यकार डॉ नीरजा माधव उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चन्द यादव ,मंडलाध्यक्ष लायन्स क्लब लायंस सौरभ कांत श्रीवास्तव सहित जिले के गड़मान्य व्यक्ति सामिल होंगे।कार्यक्रम में अनेक लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा।
मंगलम लान में तैयारियां शुरू हो गई हैं सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है युवा कार्यकर्ता भगवान चित्रगुप्त मंदिर से दर्शन कर मोटरसाइकिल जुलूस के साथ मंगलम लान पहुचेंगे।
कायस्थ कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ अशोक अस्थाना कार्यक्रम संयोजक प्रदीप श्रीवास्तव महासचिव गौरव श्रीवास्तव ने जनपद के सभी कायस्थों से अनुरोध है कि *27 अक्टूबर को शाम 3 बजे समस्त पदाधिकारियों एव सदस्यों सहित सपरिवार मंगलम लान में आ कर समारोह की को सफल बनायें।
अंत में अक्टूबर माह में हुई कायस्थों के निधन पर श्रंद्धाजलि अर्पित की जाएगी।