दुनिया चले ना श्री राम के बिना ......
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_501.html
जौनपुर। हनुमान जयंती के अवसर पर जय हनुमान मन्दिर ट्रस्ट बी.आर.पी कालेज में अरुण शुक्ला राजू के संयोजन में भव्य भजन संध्या में जनपद वरिष्ठ के कलाकारों ने हाजिरी लगाई ,वरिष्ठ गायक एवं मंच संचालक अवनीन्द्र तिवारी ने हे दुःख भजन मारुति नंदन गाकर श्रोताओं को भाव विभोर किया , सुरेश वाडेकर जी के शिष्य रंजन दुबे दुनिया चले ना श्री राम के बिना भजन सुनाकर झूमने को मजबूर किया, भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक कन्हैया लाल यादव , आल्हा गायिका कुसुम लता , गायक लेखक ईश्वरी तिवारी , सुप्रसिद्ध गायक पंकज यादव ने भवपूर्ण भजन से झुमाया मन्दिर के महंत पंडित विधु प्रकाश शुक्ल ने कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में उपस्थित रहे विद्युत कर्मचारी संघ प्रदेश पदाधिकारी निखिलेश सिंह , माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह , भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की जिलाध्यक्ष विवेक सिंह , फिल्म अभिनेता चन्दन सेठ , भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष जय किशन साहू जैकी, दुर्गापूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह रानू एवं ज्योतिषाचार्य डा. रजनीकांत द्विवेदी , पत्रकार डा. मधुकर तिवारी , संदिप श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे
पूरे कार्यक्रम का शानदार संचालन डा हर्षित गुप्ता ने किया