कवि सम्मलेन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 27 को होगा: डा. तारिक़
https://www.shirazehind.com/2022/10/27_24.html
शाहगंज, जौनपुर। कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय सामाजिक संस्था शैख़ बदरुद्दीन आज़मी मेमोरियल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सिटी नर्सिंग होम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगा। यह आयोजन 27 अक्टूबर दिन गुरुवार को होगा जिसकी जानकारी संस्था की राष्ट्रीय सचिव डॉ सैय्यदा हुमेरा बानो ने पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने बताया कि यह संस्था पिछले 13 वर्षो से सर्व समाज हित के कार्यों को लगातार करती जा रही है। जैसे विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता अभियान चलाना, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, शिक्षा, ज़रूरतमंदों को भोजन वितरण, सर्वधर्म सामूहिक विवाह, रक्तदान शिविर इत्यादि पर निरंतर कार्यरत है।इसी कड़ी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें जनपद, प्रदेश व देश भर से आने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं का संस्था की तरफ से सम्मान किया जाएगा।
संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तारिक़ शैख़ डायरेक्टर सिटी नर्सिंग होम ने नगरवासियों से भारी से भारी संख्या में उक्त अवसर पर पहुंचने की अपील किया है।
कार्यक्रम स्थल?
जवाब देंहटाएं