श्री मां शारदा शक्तिपीठ ट्रस्ट ने तमाम लोगों में बांटी अनाज एवं मिठाई
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_886.html
जौनपुर। दिवाली पर श्री मां शारदा शक्तिपीठ ट्रस्ट द्वारा गरीब व असहाय लोगों को अनाज एवं मिठाई बांटा गया। अनाज एवं मिठाई बांटने के लिए ट्रस्ट परिवार के बच्चों ने अपनेे हाथों उन सभी को दिया। इस अवसर पर रविकांत जायसवाल (कलाविद), आशुतोष जायसवाल, सुशील जायसवाल, रोहित जयसवाल उपस्थित थे। मंदिर प्रबन्धक आशुतोष जायसवाल ने बताया कि इस कार्य को लेकर बच्चों में काफी उत्साह थी। बच्चों ने अपने से ही अनाज का पैकेट को लेकर पैक कर बाटने के लिए सुबह से तैयार थे।