40 से अधिक स्थानों पर सजा है मां लक्ष्मी, भगवान गणेश व माता सरस्वती का दरबार
https://www.shirazehind.com/2022/10/40.html
जौनपुर। दीपावली पर्व पर धनतेसर के दिन से लक्ष्मी पूजा शुरू की गई है। पूजा पंडालों में सुबह तथा शाम की आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शहर में 40 से अधिक स्थानों पर पूजा पंडाल सजाए गए हैं। जहां मां लक्ष्मी, भगवान गणेश व माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन किया जा रहा है।
लक्ष्मी पूजा पंडालों में सोमवार को दर्शन पूजन करने वालों की भीड़ रही। सुबह से शाम तक लोग दर्शन पूजन करते रहे। पंडालों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों से देवी गीत के कैसेट बजाए जा रहे हैं। पूरा वातावरण भक्ति मय बना हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों की बाजारों में भी लक्ष्मी पूजा के लिए भव्य पंडाल सजाए गए हैं। जहां श्रद्धालु सुबह से शाम तक दर्शन पूजन में लगे हैं। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली व महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने बताया कि दो नवम्बर से स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन 26 अक्तूबर को विसर्जन घाट नखास पर बने शक्ति कुण्ड में किया जायेगा। नगर में नखास, जोगियापुर, नईगंज, जगदीशपुर, सिपाह, पचहटियां, अहियापुर, ईशापुर, बंगाली कालोनी सहित अन्य स्थानों पर पण्डाल सजाकर मूर्ति स्थापित की गई है। सभी पंडालों में पूजन-अर्चन चल रहा है। सुबह-शाम आरती से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है।