गोदभराई दिवस आयोजित कर सौंपी गई पोषण पोटली

 

जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में स्थित पंचायत भवन सभागार में मंगलवार को ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह की उपस्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म पूरी की गई। चूंकि ग्राम पंचायत बामी में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है इसलिए गोदभराई की रस्म पंचायत भवन सभागार में ही पूरी की गई। गर्भवती महिलाओं को चुनरी ओढ़ाकर चन्दन लगाया गया तथा उन्हें नारियल और फलों से भरी पोटली प्रदान की गई। ग्राम प्रधान और उपस्थित महिलाओं ने गर्भवती महिलाओं को आशीर्वाद प्रदान किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा सिंह ने गर्भवती महिलाओं से कहा कि इस समय पोषण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है। इस समय हरी पत्तेदार सब्जियां, दाल, गुड़,दूध,फल,अण्डे तथा मछली का सेवन करना चाहिए। पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए और और बीच- बीच में नारियल के पानी का भी सेवन करना चाहिए। समय से आयरन की गोलियां खाना शुरू कर देना चाहिए तथा समय -समय पर चिकित्सक से मिलकर स्वास्थ्य की जांच कराते रहना चाहिए।समय से टीकाकरण भी कराना आवश्यक होता है।

आपको बताते चलें कि मंगलवार को जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई दिवस के आयोजन के लिए निर्देशित किया गया था। गोदभराई दिवस का आयोजन गर्भवती मां और गर्भस्थ शिशु को अच्छा पोषण प्रदान करने के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये किया जाता है जिसमें पोषण पोटली प्रदान करके प्रतीकात्मक रूप से अच्छे पोषण के लिए निर्देशित किया जाता है। आज के कार्यक्रम में कनक सिंह और रागिनी विश्वकर्मा की गोदभराई की गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा सिंह, सुमन सिंह , आशा बहू रेखा सिंह सहित गांव की महिलाएं उपस्थित रहीं।

Related

जौनपुर 1335176998131919953

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item