शिक्षक ही देश के रीढ़ होते है : अवध किशोर
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_368.html
मुफ्तीगंज (जौनपुर) । मंगलवार को अपराह्न ब्लाक के बाबा प्रसिद्ध नारायण महाविद्यालय बगथरी के सभागार में ब्लाक के समस्त परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक अवध किशोर सिंह ने सर्वप्रथम सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अपने संबोधन में कहा की हमारे शिक्षक ही देश के रीढ़ होते है और आप लोग शिक्षक संदर्शिका के बाईस सप्ताह के कार्य योजना का अनुपालन करते हुए शिक्षण योजना बना कर शिक्षण कार्य करें।
कक्षा शिक्षण में दीक्षा एप और टीएलएम का प्रयोग करें।और सभी शिक्षकों से निपुण ब्लाक बनाने का आह्वान किया। एसआरजी अखिलेश सिंह ने परिवर्तित कक्षा की छवि,निपुण विद्यालय बनाने हेतु कार्य योजना आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा की।कार्यक्रम के अंत में बी ई ओ नीरज श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को आस्वस्त किया की निर्धारित समय सीमा में मुफ्तिगंज ब्लाक निपुण ब्लाक बन जाएगा।इस अवसर पर एसआरजी कमलेश यादव,अजय मौर्य, ए आर पी रवि प्रताप राहुल विकास सिंह अखिलेश जय प्रकाश अशोक सिंह अंजनी सिंह सतीश पाठक, राम दुलार रमेश सिंह, आशीष, शशि राय,कमलेश खटवानी,दशरथ राम, सौरभ, प्रकाश ,चंदन, कविता, ममता, निर्मला, प्रीति, वंदना, कामाख्या राय, सहित सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।