पेंशन पुनरीक्षण पर प्रशासन की शिथिलता पर पेंशनर्स में भड़का आक्रोश

 

जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स भवन में अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर 17 दिसम्बर को होने वाले पेंशनर्स दिवस में संगठन की भागीदारी पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही शासनादेश के बाद भी पेंशनर्स एवं पारिवारिक पेंशनर्स की पेंशन पुनरीक्षण के कार्य को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ध्यान न देने के कारण बड़ी संख्या में लम्बित होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। इसी क्रम में जिला प्रशासन से मांग किया गया कि अभियान चलाकर पेंशनर्स के लम्बित पुनरीक्षण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाय। साथ ही चिकित्सा प्रतिपूर्ति की कार्यवाही में विभागीय कार्यालयाध्यक्षों, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कोषागार से समयबद्ध कार्यवाही की मांग की गयी।

बैठक में ओंकार मिश्रा, केके त्रिपाठी, कंचन सिंह, रामअवध लाल, एसएन सिंह, इं. पीके सिंह, रमेश, ओम प्रकाश सिंह, मिथलेश जायसवाल, कृपाशंकर उपाध्याय, शम्भूनाथ यादव, राम आसरे रजक, मन्जू रानी राय, नन्द लाल सरोज, राम आसरे प्रजापति, डा. भारत यादव, दिनेश सिंह, विक्रमाजीत यादव, गोरखनाथ माली, लालजी मौर्य आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया।

Related

JAUNPUR 718712383342034232

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item