उपचुनाव में मिली जीत पर जौनपुर के सपाइयों ने मनाया जश्न
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_82.html
जौनपुर। मैनपुरी उपचुनाव में सूबे की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के ऐतिहासिक जीत पर गुरूवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव को उपस्थित सपाजनों ने माला पहनाकर मिठाई खिलाते हुये जीत का जश्न मनाया। साथ ही ढोल—नगाड़े के साथ खुशी जताते हुये एक—दूसरे को बधाई दी गयी। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि इस जीत ने निश्चित रूप से नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम की है। जहां शासन—प्रशासन ने चुनाव में खेला करना चा रही थी, वहीं मैनपुरी की जनता ने साहस का परिचय देते हुए अपने वोटों को देकर नेता जी को श्रद्धांजलि देने का काम किया। इस अवसर पर हिसामुद्दीन शाह, श्याम बहादुर पाल, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, श्रवण जायसवाल, जगदीश प्रसाद मौर्या गप्पू, गजराज यादव, अनवारुल हक गुड्डू, कमालुद्दीन अंसारी, आरिफ हबीब, दिनेश यादव फौजी, राजकुमार बिन्द सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे।