दिव्यांग बच्चों की कार्यशाला आयोजित

 


जौनपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर के सभागार में दिव्यांग बच्चों की शिक्षा की कार्यशाला हुई जहां मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि हमें दिव्यांग बच्चों के भविष्य को सवांरना है और उनमें आत्मविश्वास को भरकर नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। डाइट प्राचार्य डॉ सच्चिदानंद यादव ने कहा कि हमें इन बच्चों को हर सुविधा प्रदान करते हुए आगे बढ़ाना है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। हमें इन्हें निरंतर सहयोग देकर अन्य बच्चों की तरह ही राष्ट्र के लिए उपयोगी बनाना है। उन्होंने समावेशी शिक्षा पर विस्तार से प्रकाश डाला। दिव्यांग बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिन्हें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुरस्कृत करते हुये प्रेरित किया गया। कार्यशाला का संचालन एसआरजी अजय मौर्य ने किया। इस अवसर पर जिला समन्वय प्रशिक्षण शोभा तिवारी, शशिधर उपाध्याय, डायट प्रवक्ता रविंद्र यादव, नीरजमणि त्रिपाठी, एसआरजी अखिलेश सिंह, कमलेश यादव, एआरपी प्रशांत मिश्र, विनोद सिंह, राजू, मनोज सिंह, गिरीश सिंह, शिरीष दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item