उप शिक्षा निदेशक वाराणसी व जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर हाईकोर्ट में तलब
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_75.html
जौनपुर। द्वारका प्रसाद इंटर कॉलेज दशरथपुर मछलीशहर के दो अध्यापक समेत एक लिपिक को सेवानिवृत्त होने के 8 बाद भी जीपीएफ फण्ड नहीं मिला जिसके चलते इनके परिवार को तमाम समस्याओं का सामना झेलना पड़ रहा है। गौरतलब हो कि अध्यापक सूरत सिंह, राजमणि और एक क्लर्क जो 2013 में सेवानिवृत्त हुये, मगर आज तक उनका जीपीएस फंड नहीं मिला जिसके परिप्रेक्ष्य में पीड़ितों ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया गया था। सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति विक्रम चौहान ने आदेश निर्गत किया कि पूर्व में पारित आदेश का अनुपालन किया जाय लेकिन विद्यालय निरीक्षक जौनपुर एवं उप शिक्षा निदेशक वाराणसी ने अभी तक नहीं किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय में उपरोक्त कंटेंट जारी करते हुए एसएसपी जौनपुर को निर्देशित किया कि 12 दिसंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर एवं उप शिक्षा निर्देशक वाराणसी को उच्च न्यायालय में पेश करें। याचिका पर रमेश चंद्र तिवारी ने बहस किया था।