टर्की में भूकम्प पीड़तों का इलाज के दरम्यान भारतीय जवान को मिला यह ओहदा

जौनपुर। टर्की में भूकम्प पीड़ितों का इलाज कर रहे भारतीय सैन्य अधिकारी डॉ सौरभ सिंह को आज मेजर पद दिया गया। अधिकारियों ने बैच अलंकरण किया। डॉ सौरभ नगर के जनककुमारी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल जंगबहादुर सिंह के पुत्र है । यह खबर मिलते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

जिले से सटे आजमगढ़ के दसमड़ा गांव के निवासी डॉ सौरभ सिंह सेना में डॉक्टर है , टर्की में भूकम्प पीड़ितों की सहायता के लिए भेजी गई भारतीय सेना के टीम में वे शामिल है। बुधवार को मेजर पद का ओहदा मिल गया। नियम के अनुसार उन्हें टर्की में मौजूद सैन्य अधिकारी ने उन्हें बैच लगाया। 

मालूम हो कि सौरभ की पत्नी डॉ स्नेहा सिंह भी सेना में मेजर पद पर तैनात है।

 

Related

डाक्टर 7525012893101744571

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item