खेतासराय पहुँचे पुलिस कप्तान, पैदल मार्च कर सुरक्षा का लिया जायजा
खेतासराय(जौनपुर) बुधवार की शाम नवागत एसपी अजय पाल शर्मा अचानक खेतासराय पहुँचे । आमद की भनक लगते ही डीएसपी शाहगंज और एसओ के साथ क़स्बे में मार्च कर सुरक्षा का जायजा लिया । थानाध्यक्ष को सख़्त हिदायत देते हुए कहा कि जर्रायम पर किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी ।
क़रीब आठ बजे पहुँचे पुलिस अधीक्षक पुलिस बूथ पर पहुँचे, मातहतों के साथ क़स्बे में भ्रमण किया । हालांकि उन्होंने नगर वासियों से कोई संवाद नही किया । पूरे मार्च के दौरान एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह से जानकारी लेते दिखे । उन्होंने गंभीरता से यहाँ की सुरक्षा व्यवस्था, अपराध और टॉपटेन गैंगेस्टर के बारे में जरूरी जानकारी हासिल किया । हिदायत दिया कि अपराध के रोकथाम में किसी तरह की कोताही नही होनी चाहिए । नवागत एसपी पूरे सर्किल क्षेत्र का दौरा कर चुके है, जिसमे खेतासराय अभी तक नही पहुँचे थे ।
साथ मे चल रहे सीओ चोब सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि अपराध पर मॉनिटरिंग करें । मार्च के बाद थानां निरक्षण के बजाए पुलिस अधीक्षक जिला मुख्यालय लौट गए । एसपी के जाने के बाद मातहतों ने राहत की सांस ली ।
मार्च में थानाध्यक्ष यजुर्वेन्द्र सिंह, मंहगू यादव, हरिशंकर यादव, सुभाष यादव, कांस्टेबल संदीप कुमार सिंह, राजकुमार यादव, योगेश यादव सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान शामिल रहे ।