सरकार शिक्षक मांगो की कर रही अनदेखी :अरविंद

 

जौनपुर । पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांगो को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर द्वारा चलाए जा रहे ज्ञापन अभियान के तहत आज मड़ियाहूं, रामपुर,रामनगर एवम  बरसठी के सैकड़ों पदाधिकारियों के साथ प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के नेतृत्व में सांसद मछलीशहर बी पी सरोज और विधायक मड़ियाहूं आर के पटेल से मिलकर ज्ञापन सौंपा और शिक्षक मांगो के बारे में विस्तृत वार्ता की । 

जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला के द्वारा बताया गया कि सरकार जहां एक तरफ शिक्षक मांगो की अनदेखी कर रही है वही दूसरी तरफ शिक्षको को अनावश्यक कार्य सौंपकर उसको मानसिक प्रताड़ना दे रही है, जिससे शिक्षक समाज में आक्रोश व्याप्त है ।

ज्ञापन में उपस्थित शिक्षको ने एक स्वर में कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी है और उसे बहाल किया जाय ।

 ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉo  दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है जिसके प्रथम चरण में 10 अगस्त से 15 अगस्त के बीच सभी विधायकों एवम सांसदों को ज्ञापन सौंपा जाना है । 

आज के ज्ञापन कार्यक्रम में जिला मंत्री रवि चंद्र यादव, लक्ष्मीकांत सिंह, राजेश बहादुर सिंह, संतोष सिंह, अरुण सिंह,अरुण यादव, पवन सिंह, चंद्र बहादुर सिंह, अखिलेश पांडे, सेवालाल पटेल, राजेश पांडेय, अनिल कुमार, इमरान, सुरेश , सुनील सिंह , रजी अहमद, सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे ।

Related

डाक्टर 1737513368855577391

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item