नशा मुक्त समाज के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक-

जौनपुर। साहू धर्मशाला समिति जौनपुर का शपथ ग्रहण समारोह स्टेशन रोड स्थित साहू धर्मशाला सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविन्द कुमार बैंकर, उपाध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता, महामंत्री राजेश गुप्ता पत्रकार, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार साहू, मंत्री सुधीर साहू बोलबम तथा निरीक्षक अरुण कुमार साहू को मुख्य अतिथि माननीय गिरीश चन्द्र यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

        सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि मीरा साहू (अध्यक्ष) नगर पंचायत, रानीगंज, प्रतापगढ़ निवर्तमान अध्यक्ष घनश्याम साहू, साहू कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने किया।
         इस अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि श्री गिरीश चंद यादव ने कहा कि साहू धर्मशाला जनपद जौनपुर में जरूरतमंदों को सस्ते दरों पर ठहरने, शादी विवाह एवं अन्य प्रयोजनों के लिए स्थान उपलब्ध कराकर समाज में सेवा की अनूठी मिसाल पेश कर रहा है जिसके लिए बधाई का पात्र है। इस अवसर पर उन्होंने नशा मुक्ति, स्वच्छता, वृक्षारोपण आदि मुद्दों पर जन समर्थन तथा समाज के सभी वर्ग के लोगों से सहयोग की अपील की।
           विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीरा साहू ने साहू धर्मशाला समिति के नवनिर्वाचित प्रबंधकारिणी समिति एवं समस्त समाज के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि साहू धर्मशाला समाज की एक प्राचीन धरोहर है जिसे और विकसित करने की जिम्मेदारी वर्तमान प्रबंध कारिणी समिति की है। कार्यक्रम में सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता तथा माया गुप्ता ने भी अपना विचार व्यक्त किया।
        इस अवसर पर अध्यक्ष अरविंद बैंकर ने अपने स्वीकृति उद्बोधन में साहू धर्मशाला समिति के सफल संचालन में अपना हरसंभव योगदान देने का वचन दिया तथा नवनिर्वाचित 19 कार्यकारिणी सदस्यों सहित सभी धर्मशाला समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकारिणी सदस्यों के रिक्त 7 पदों पर शीघ्र ही कार्यकारिणी की बैठक के माध्यम से मनोनयन किया जाएगा।
 कार्यक्रम का संचालन अनिल गुप्ता व चंद्रशेखर गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया तथा उपस्थित सभी के प्रति आभार महामंत्री राजेश गुप्ता पत्रकार ने व्यक्त किया।
      इस अवसर पर चुनाव अधिकारी बनवारी लाल गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, इंजीनियर रमेश चंद्र गुप्ता, श्याम मोहन अग्रवाल, आशीष गुप्ता आशु, ननकऊ गुप्ता, शकुंतला बैंकर शोभा गुप्ता,सभासद पोशकी साहू, मधुसूदन बैंकर, ब्रहमेश शुक्ला, राधे रमण जायसवाल, शिव कुमार गुप्ता, रतन साहू बाबाजी, सुभाष चंद्र साहू, यशपाल गुप्ता, राजबली साहू, नीरज साहू, संतोष साहू बच्चा जी, रामाश्रय साहू, अजय गुप्ता, धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता, दयाशंकर निगम, मनीष श्रीवास्तव, राजकुमार सेठ, संजय जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 6787589642295108243

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item