सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में चलाया गया मतदाता जागरूकता

 

बदलापुर/जौनपुर ।  शासन के निर्देशानुसार सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर जौनपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में संचालित एन.सी.सी, रा.से.यो. एवं रोवर्स-रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.सुनील प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं की उम्र 1 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष पूरी हो रही है, वे सभी बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क करके अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करा सकते हैं। मेजर प्रोफेसर विमलेश पांडेय ने निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिए वांछित अभिलेखों के बारे में बताया। रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी डॉ.कर्मचन्द यादव ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाताओं की भूमिका के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ.पवन कुमार सिंह,डॉ.मुमताज अहमद अंसारी,डॉ.पूनम श्रीवास्तव,डॉ.ओम प्रकाश सिंह, राकेश खरवार,रामजीत यादव सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Related

डाक्टर 6757364654004704382

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item