"विशेषाधिकार समिति की वाराणसी बैठक को लेकर प्रशासन सतर्क, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश"
जौनपुर।उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति के 6 जुलाई को वाराणसी में प्रस्तावित अध्ययन भ्रमण और बैठक की तैयारियों को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने की।
बैठक का आयोजन समिति के सभापति डॉ. महेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के मद्देनज़र किया गया, जिसमें समिति द्वारा विभिन्न विभागों से मांगी गई सूचनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि बैठक से पहले समिति द्वारा वांछित सभी सूचनाएं समय से तैयार कर उपलब्ध करा दी जाएं, ताकि समिति को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में बताया गया कि लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण, दिव्यांगजन कल्याण, विद्युत, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों से विशेषाधिकार समिति द्वारा सूचनाएं मांगी गई हैं। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे जनप्रतिनिधियों के पत्रों का समयबद्ध उत्तर देना सुनिश्चित करें, उनके मोबाइल नंबर सेव रखें, और योजनाओं के अंतर्गत दी जा रही सुविधाओं व लाभार्थियों से संबंधित सभी जानकारी समिति को सुस्पष्ट रूप से दें।
विद्युत विभाग के एक्सईएन को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि वे विद्युतीकरण लक्ष्य की पूर्ति, किसानों को सिंचाई में दी जाने वाली सुविधाएं, आबकारी राजस्व, लाइसेंस शुल्क वसूली की प्रगति, तथा नालों की सिल्ट सफाई जैसी महत्वपूर्ण सूचनाएं निर्धारित समयावधि में उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि विशेषाधिकार समिति के वाराणसी भ्रमण के दौरान किसी भी स्तर पर जानकारी की कमी न रह जाए और जनप्रतिनिधियों को पूरी पारदर्शिता व तत्परता से अवगत कराया जा सके।