पुलिस की लापरवाही में जेल में डेढ़ माह रहा बेगुनाह

पुलिस के नखादेपन के चलते एक युवक हत्या के आरोप में पूरे डेढ़ माह तक जेल की सलाखों के पिछे रहा। किसी तरह उसकी बेल हाईकोर्ट से मंजूर हुई हैं। वह युवक पुलिसिया उत्पीड़न से इतना सहम गया है कि मीडिया के सामने आना तो दूर घर से बाहर तक नही निकल रहा है। हलांकि पुलिस अपनी गलतियों को सुधारते हुए इस मामले में की फाईल पुनः खोलकर असली हत्यारों की तलास में जुट गयी हैं। पुलिस इस मामले में एक सहयोगी आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया हैं।
जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र रूहट्टा मोहल्ले के निवासी भैयालाल का 18 वर्षिय पुत्र रवि सेठ सोने चांदी की दुकान पर काम करता था। वह बीते 27 अप्रैल की शाम दुकान से अचानक लापता हो गया। परिवार वाले पूरी रात उसकी तलास किया था लेकिन रवि का कोई सुराग नही लगा। थक हार कर उसके पिता भैयालाल ने कोतवाली में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया। दो दिन बाद रवि की सड़ी गली लास लाईनबाजार थाना क्षेत्र के इलाहाबाद रोड पर स्थित सीहीपुर गांव के पास पायी गयी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर रवि के मालिक चंदन सेठ को ही हत्या का आरोपी बनाते हुए जेल भेज दिया।
बेगुनाह चंदन सेठ को डेढ महीने बाद हाई कोर्ट की बेल पर जेल से रिहा हुआ। चंदन पुलिसिया कार्रवाही से इतना सहम गया है वह घर से बाहर तक नही निकल रहा हैं। इसी बीच मौजूदा कोतवाल यानी चंदन को जेल भेजने वाले कोतवाल एस के यादव का तबादला हो गया। उनके स्थान पर कोतवाल अनिरूध सिंह मामले की छानबीन शुरू किया तो रवि की मौत का जिम्मेदार एक रोडवेज बस का चालक निकला। पुलिस चंगुल में फसा बस ड्राईबर समर बहादुर ने कहा कि मैने हत्या नही किया है बल्की रवि को किसी ने जहरीला प्रदार्थ खिला दिया था मेरा कसूर बस इतना है कि मैने रवि की जेब से मिले 17 सौ रूपये और कीमती मोबाईल लेने के चक्कर उसे रोडवेज परिसर में न उतारकर उसे झाड़ी में फेक दिया था।
फिलहाल पुलिस अब अन्य आरोपियो की तलास तो कर ही रही साथ ही चंदन के माथे पर लगा हत्या के कलंक का टिका भी धुलने का काम शुरू कर दिया हैं।
रवि हत्या काण्ड की नयी परते खुलने के बाद से ही पुलिस की भी पोल खुल गयी हैं। भले ही चंदन को इस हत्या काण्ड से बरी कर दिया जाय पर सवाल यह उठता है कि चंदन ने जो दिन जेल में बीताया है वह दिन कौन वापस कर सकता हैं।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item