
पूरे जिले का पेट भरने का जिम्मा उठाने वाला जौनपुर का सप्लाई आफिस खुद भूखा नजर आ रहा है। इस दफ्तर में गंदगी का अम्बार है भवन जर्जर हो चुकी है। राशन कार्ड कूड़े के ढेर में फेकी गई है साथ में दारू की खाली बोतल की मौजूदगी पूरे दफ्तर पर सवालियां लगा रही है। यह है जौनपुर जिले का जिलापूर्ति विभाग। इस कार्यायलय पर पूरे जनपद के गरीबो का पेट भरने का जिम्मा सरकार ने सौपी है। जिस विभाग पर इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है उसका क्या हाल है आप खुद इन तस्वीरों को देख लिजिये। डी एस ओं साहेब के कमरों छोड़ कर सभी हालत नाजुक है कुछ तो बारिस की पानी से गिर गये है। उसके मलवे में गरीबो का राशन कार्ड फेका गया है साथ में दारू की सीसी भी पड़ी है। इधर राशन कार्ड मलवे की शोभा बढ़ा रहा है उधर दोनों हाथो पैरो से विकलांग गरीब युवक राशन कार्ड बनवाने के लिए पिछले 10 वर्ष से कार्यायलय का चक्कर काट रहा है।
उधर डी एस ओं साहब अपने सरकारी आकडे बाज़ी ही गिना रही है और बिल्डिंग जर्जर होने का बहाना बना रही है।