चेयरमैन के हमलावरों को गिरफ्तार किया जाय……….
https://www.shirazehind.com/2013/08/blog-post_29.html
जौनपुर। जौनपुर उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक नगर अध्यक्ष राजनाथ गुप्त की अध्यक्षता में नगर के जहांगीराबाद स्थित उनके आवास पर हुई जहां नगर पालिका अध्यक्ष व व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष@जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन पर गत दिवस बोर्ड की बैठक के दौरान कुछ सभासदों व सभासदपतियों द्वारा सुनियोजित ढंग से किये गये जानलेवा हमले की निंदा की गयी। साथ ही हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने एवं उनके बर्खास्तगी के लिये शासन-प्रशासन से मांग किया गया। इस मौके पर व्यापारियों ने आरक्षी अधीक्षक से मांग किया कि यदि एक सप्ताह के अंदर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो व्यापारी सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिये बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर संतोष सोंथालिया, रवि मिंगलानी, सोमेश्वर केसरवानी, महेन्द्र सोनकर, आशीष गुप्ता, राधेरमण जायसवाल, सुभाष अग्रहरि, बनवारी लाल गुप्ता, रामकुमार साहू, सुरेन्द्र प्रधान, जयसिंह गहलौत, रविन्द्र अग्रहरि, राजकुमार सिंह, वरूण मौर्य, तारिक इकबाल, संजय जाडवानी, विकास विश्वकर्मा, शाहिद मेंहदी सहित जनपद के तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।
लायंस क्लब जौनपुर की बैठक संस्थाध्यक्ष डा. क्षितिज शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें बोर्ड की बैठक में कुछ सभासदों द्वारा अध्यक्ष दिनेश टण्डन के साथ किये गये अभद्र व्यवहार एवं जानलेवा हमले की निंदा की गयी। डा. शर्मा ने कहा कि चेयरमैन एक साफ-सुथरी छवि के लोकप्रिय एवं विकास के प्रति समर्पित रहने वाले जनप्रतिनिधि हैं। इसी का परिणाम है श्री टण्डन लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं। इसी क्रम में डा. वीएस उपाध्याय, राकेश श्रीवास्तव सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि यह कायरतापूर्ण कार्य है। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय, ताकि इसकी पुनरावृत्ति न हो सके। इस अवसर पर डा. आरपी रस्तोगी, डा. अजीत कपूर, डा. एनके सिन्हा, डा. एमएम वर्मा, डा. मानस पाण्डेय, डा. शिवानन्द अग्रहरि, एसएम मुस्तफा, मनोज चतुर्वेदी, राजेन्द्र कपूर, अरूण त्रिपाठी, सोमेश्वर केसरवानी, घनश्याम साहू, अशोक मौर्य, रवि श्रीवास्तव, राधेरमण जायसवाल, राकेश जायसवाल उपस्थित रहे।

dhanywad aap ka es news
जवाब देंहटाएं