गोलियों की तडतडाहट से फिर दहला आजमगढ़


रिपोर्टर :- पितेश्वर कुमार
आजमगढ़ के निजामाबाद में दिनदहाड़े एक वृद्ध की मोटर साईकिल सवार दो बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब हत्यारों का सुराग लगाने में जुटी है। आजमगढ़ जिले के निजामाबाद कस्बा निवासी 65 वर्षीय मोहम्मद वैश अपने दरवाजे पर आज बैठे थे तभी मोटर साईकिल पर सवार दो युवक आये और उनसे बातचीत करने लगे। इससे पहले की वह कुछ समझ पाते एक युवक ने तमंचे से उनके उपर फायर कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गये। गोली की आवाज सुनकर परिजन घर से बाहर निकले और पूरे घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के भाई अबुल कैश का कहना है कि उन लोगों की किसी से कोई दुश्मनी नही है और ना ही कोई जमीन का विवाद। यह हत्या क्यों की गयी और किसने की यह परिवार के लोग भी नही बता पा रहे है।
वही पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अरविन्द सेन का कहना है कि हत्या के कारणों व हत्यारों के सम्बन्ध में जांच की जा रही है।
हत्या तो हुई है और हत्यारा भी कही होगा लेकिन वह कौन है यह तो परिवार के लोग बता पाने में असमर्थ है अब देखना यह है कि पुलिस कब तक हत्यारों तक पहुंच पाती है।

एक टिप्पणी भेजें

  1. फोटो में कोतवाल मोहम्मद इशा खा दिख रहे है वैसे ये जहा रहे इनसे ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item