जौनपुर में खनन माफियाओ का राज , खुले आम हो रहा है बालू खनन


आई ए एस दुर्गा नागपाल द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने और उत्तर प्रदेश शासन के पिठ्ठू खनन माफियाओ के इशारे पर दुर्गा का निलम्बन की कर्यवाही से पूरे देश में अपनी किरकिरी करा चुकी सपा सरकार की अभी आंखे नही खुली है।  इसकी बानगी देखने को मिली जौनपुर जिले में।  यहाँ के गोमती नदी से दिन दहाड़े खनन माफियाओ द्वरा बालू निकला जा रहा है।  इस मामले पर जिम्मेदार अधिकारी एस डी एम साफ कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नही है।ये है जौनपुर जिला मुख्यालय से करीब ४० किलोमीटर दूर शाहगंज तहसील क्षेत्र  का पिलकिछा घाट।  आप खुद अपनी आँखों से देख सकते है कि यहाँ किस तरह बेख़ौफ़ खनन माफिया गोमती नदी से बालू निकाल रहे है। पूरी पब्लिक खड़ी है और मै  बालू खनन की कार्यवाही अपने कैमरे में कैद कर रहा हु। इसके बाद भी इस अवैध कार्य में लगे लोगो को कोई खौफ़ नही है।  बालू खनन कर रहे राजू निषाद से बात किया तो उसका जवाब था मुझे नही मालूम है की यह गलत काम है फ़िलहाल मै एक मजदूर हू ठेकेदार के लिए काम कर रहा हूँ।
उधर शाहगंज के एस डी एम सतीश चन्द्र शुक्ला से इस मामले पर बात किया तो उनका जवाब था मुझे कुछ भी नही मालूम।


एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item