सपा सरकार की योजना नजर आने लगीं फ्लाप, बेचे जा रहे लैपटाप
https://www.shirazehind.com/2013/08/blog-post_7605.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लैपटाॅप वितरण योजना जिले में बीते 17 अगस्त को सूबे के कैबिनेट मंत्री द्वारा शुरू होकर 23 अगस्त को जिले के 16 महाविद्यालयों में समारोह आयोजित करके लैपटाप दिया गया। 17 अगस्त को 1479 एवं 23 अगस्त को 10349 पात्र विद्यार्थियों को लैपटाॅप दिया गया जबकि शेष छूटे 206 पात्रों को उनके महाविद्यालयों में दिया जायेगा। वहीं आरोप है कि दर्जनों छात्राएं किन्हीं कारणवश वंचित कर दी गयी हैं। लैपटाप वितरित कार्यक्रम के बाद अब देखने एवं सुनने को मिल रहा है कि कुछ पात्र अपना लैपटाॅप बेचने के चक्कर में पड़ गये तथा कई तो बेच भी दिये। इस योजना के पीछे शासन की मंशा थी कि अब गांव में भी लोग आधुनिक शिक्षा से दूर नहीं रहेंगे। ऐसे में शासन की मंशा पर पानी फिरता दिखायी दे रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार पात्र विद्यार्थियों को लैपटाॅप दे दिया गया। अब चाहे वे उस पर खाना खायें या कुछ और करें, इसमें वह कुछ नहीं कर सकते। छात्र@छात्राओं के पीछे तो पुलिस तो लगाया नहीं जायेगा? वहीं इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी सुहास एलवाई से सम्पर्क किया गया तो उनका मोबाइल फोन नहीं उठा।
