अभाविप ने प्रधानमंत्री का फूंका पुतला
https://www.shirazehind.com/2013/08/blog-post_7757.html

परिषद के नगर मंत्री प्रशांत उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकर्ता यूपीए सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए तिलकधारी महाविद्यालय के गेट पर पहुंचे यहां प्रधानमंत्री का प्रतीक पुतला फूंका। इस मौके पर विभाग संयोजक विनीत शुक्ल ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते आम जनता बेहाल है। लोग भूखों मर रहे हैं और सरकार में शामिल लोग भ्रष्टाचार के जरिए अपनी जेब भरने में जुटे हैं। नगर मंत्री प्रशांत उपाध्याय ने कहा कि महंगाई से जनता त्रस्त है।
प्रदर्शन करने वालों में शिवेंद्र राय, नगर सहमंत्री अभिषेक चतुर्वेदी, रंजन मिश्र, सूरज मौर्य, प्रवीन यादव, धीरज सिंह, अखिल सिंह, शिवम सिंह, पंकज प्रजापति, नितेश सिंह आदि थे।