अभाविप ने प्रधानमंत्री का फूंका पुतला
https://www.shirazehind.com/2013/08/blog-post_7757.html
जौनपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने देशव्यापी
आंदोलन के तहत मंगलवार को प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। वक्ताओं ने कहा कि
देश में भ्रष्टाचार चरम पर है। जनता महंगाई की मार से कराह रही है।परिषद के नगर मंत्री प्रशांत उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकर्ता यूपीए सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए तिलकधारी महाविद्यालय के गेट पर पहुंचे यहां प्रधानमंत्री का प्रतीक पुतला फूंका। इस मौके पर विभाग संयोजक विनीत शुक्ल ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते आम जनता बेहाल है। लोग भूखों मर रहे हैं और सरकार में शामिल लोग भ्रष्टाचार के जरिए अपनी जेब भरने में जुटे हैं। नगर मंत्री प्रशांत उपाध्याय ने कहा कि महंगाई से जनता त्रस्त है।
प्रदर्शन करने वालों में शिवेंद्र राय, नगर सहमंत्री अभिषेक चतुर्वेदी, रंजन मिश्र, सूरज मौर्य, प्रवीन यादव, धीरज सिंह, अखिल सिंह, शिवम सिंह, पंकज प्रजापति, नितेश सिंह आदि थे।
