बी एस ए कार्यालय की दुर्दशा देख भडके जौनपुर के डी एम

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने शनिवार को प्रातः लगभग साढ़े 10 बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया जहां अधिकारी को अवकाश व प्रभारी अधिकारी को वाराणसी बैठक में जाना बताया गया जबकि देखा गया कि कार्यालय के 3-4 कर्मचारी बाहर बरामदे में बैठकर बातचीत करने मंे मशगूल थे लेकिन जिलाधिकारी का वाहन रूकते ही वे अपने कक्ष में चले गये। जिलाधिकारी ने जानकारी लिया तो पता चला कि ये स्टेनो रवि कुमार, वरिष्ठ लिपिक प्रेम लाल निगम व दिनेश शर्मा थे। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि कार्यालय परिसर व कार्यालय कक्ष में पर्याप्त गंदगी थी जबकि आलमारियां टूटी-फूटी व अभिलेख फर्श पर बेतरतीब ढंग से रखे गये थे। ऐसा प्रतीत हुआ कि कार्यालय कक्षों की कभी भी सफाई नहीं की जाती है और कर्मचारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया तो वरिष्ठ लिपिक रमेश चन्द्र व कनिष्ठ लिपिक सुनील यादव अनुपस्थित पाये गये। विभाग ने बताया कि रमेश चन्द्र बीते 22 अगस्त से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने उक्त अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन आहरण पर रोक लगाने के साथ ही अनुपस्थित दिवसों का वेतन काटने का निर्देश दिया। कार्यालय में उपस्थित वरिष्ठ लिपिक से कार्य विभाजन सम्बन्धी विवरण मांगे जाने पर प्रस्तुत न करते हुये बताया गया कि कार्यालय में कर्मचारियों के कार्याें का कोई कार्य विभाजन नहीं किया गया है, बल्कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दिये मौखिक निर्देश के अनुसार उनके द्वारा कार्य किये जाते हैं। इस पर श्री एलवाई ने कर्मचारियों का कार्य विभाजन करके उसकी एक प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वरिष्ठ लिपिक पांचू राम द्वारा क्या कार्य किया जाता है, के सम्बन्ध में जानकारी किये जाने पर बताया गया कि जनसूचना का कार्य जीपीएफ भुगतान से सम्बन्धित बिलों पर प्रतिहस्ताक्षरित कराने का कार्य किया जाता है। वरिष्ठ लिपिक दिनेश शर्मा द्वारा यह बताया गया कि उन्हें डाक प्राप्ति का कार्य सौंपा गया है। इस पर जिलाधिकारी ने 23 अगस्त को कितनी डाक प्राप्त की गयी, पूछा गया तो वे स्पष्ट नही कर सके, बल्कि निगम वरिष्ठ लिपिक प्रेम लाल द्वारा डाक प्राप्ति पंजिका प्रस्तुत की गयी जिस पर उनके हस्तलेख में डाक को चढ़ाया गया है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि एक ही पटल से सम्बन्धित कार्य दो कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे हैं तथा दिनेश शर्मा द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है।


इस पर जिलाधिकारी ने दोनों के वेतन आहरण पर रोक लगाने का निर्देश दिया। आशुलिपिक रवि कुमार से कार्याें की जानकारी करने पर बताया गया कि उनके द्वारा कार्यालय के पत्रो को टंकित किया जाता है तो उसको अग्रिम आदेश तक के लिये कलेक्ट्रेट के शिकायत प्रकोष्ठ कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया। अध्यापकों के स्थानान्तरण से सम्बन्धित अभिलेख एवं पत्रावलियों की मांग किये जाने पर वरिष्ठ लिपिक पांचू राम द्वारा बताया गया कि यह कार्य बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वयं अपने आवास पर किया जाता है व स्थानान्तरण आदेश कमलेश कुमार एवं अवधेश यादव प्राइवेट कर्मचारियों से टंकित व डिस्पैच कराये जाते हैं। कार्यालय में आशुलिपिक के कार्यरत रहते हुये प्राइवेट कर्मियों से कार्य कराया जाना आपत्तिजनक है। इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुये निर्देशित किया गया कि अपना तत्काल स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक विद्यालय की मान्यता प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी करने पर सम्बन्धित लिपिक द्वारा पंजिका प्रस्तुत की गयी। सम्बन्धित पत्रावलियों का रख-रखाव ठीक नहीं पाया गया जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल उक्त निर्दिष्ट बिन्दुओं पर कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुये अनुपालन आख्या एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियांे को सचेत किया कि समय से कार्यालय उपस्थित होकर शासकीय कार्य का निर्वहन करें। बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item