संकट मोचन मंदिर में उमड़ा जनसैलाब
https://www.shirazehind.com/2013/08/blog-post_898.html
जौनपुर। बोल बम कांवरिया संघ के तत्वावधान में नगर के रूहट्टा में स्थित संकट मोचन मंदिर के पास बीती रात विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ जहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं शिवभक्तों के सहयोग से आयोजित इस 5वें विशाल भण्डारे के पूर्व मंदिर की विधिवत् साफ-सफाई करके उसे विद्युत झालरों और देवाधिदेव महादेव को आकर्षक ढंग से सजाया गया था जिनका दर्शन करने के लिये लोगों का सैलाब उमड़ा रहा। सुबह से शुरू हुये दर्शन-पूजन का दौर देर रात तक चलता रहा। भक्ति धुनों से जहां एक ओर माहौल शिवमय रहा, वहीं दूसरी ओर भक्तों के हर-हर महादेव एवं बोल बम के जयघोष से वातावरण गूंजायमान रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अरूण शुक्ला, अजय शुक्ला, बद्री गुप्ता, मनोज गुप्ता, प्रदीप शुक्ला, विमलेश गुप्ता, शालू श्रीवास्तव, विमल गुप्ता, राकेश शुक्ला, अनुज शुक्ला, संजय के अलावा क्षेत्र के समस्त नागरिकों का सहयोग सराहनीय रहा।
