राज्यकर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_1470.html

कलेक्टेªट पहुंचने पर प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन कर्मियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया। साथ ही लोकसभा में पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण बिल 2011 की होलिका दहन भी किया।
इस अवसर पर कामरेड मो. हनीफ, जेडी सिंह, एलके सिंह, जीएन दूबे, लाल बहादुर सिंह, अनिल यादव, बीबी सिंह, मुराली सिंह, महालक्ष्मी वर्मा, राजबली यादव, राजेन्द्र सिंह, संजीव रतन, जेपी सिंह, विनोद सिंह, रामलखन पाल, शिव प्रसाद सिंह, लालमनि सिंह, केडी यादव, छोटे लाल यादव, शैलेष यादव, कृपाशंकर उपाध्याय, राम अवध लाल, कमला पाण्डेय, चन्द्रशेखर शुक्ला, बच्चा सिंह, शोभनाथ सिंह, अजीत चैबे, संजय चैधरी, शिवकुमार, अंजनी मौर्य आदि शामिल रहे। संचालन जिला मंत्री सीबी सिंह ने किया।