जिले के कोटेदारों ने अपनी समस्याओं को लेकर किया बैठक
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_5667.html
इस मौके पर कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष हरसू सिंह ने कहा कि कोटेदारों द्वारा उठाये गये एमडीएम खाद्यान्न जब से योजना चालू है, आज तक कोई भाड़ा नहीं दिया गया और न ही कोई कमीशन दिया गया। संघ द्वारा उठाये गये खाद्यान्न पर हो रही घटतौली पर आक्रोश व्यक्त किया गया। मिट्टी का तेल एजेंसी से घटतौली की शिकायत बार-बार की जाती है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
संघ ने कोटेदारों से कहा कि शासन द्वारा उपलब्ध खाद्यान्न, मिट्टी का तेल आदि जनता तक पहुंचाने के लिये कटिबद्ध रहें। सरकार द्वारा भाड़े के तौर पर 4.50 रूपये निर्गत किया जाता है लेकिन आज तक जनपद में ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है।
इस अवसर पर भोला राम, राजेश तिवारी, पद्माकर उपाध्याय, कैलाशनाथ, अवध नरायन, लुकमान आदि लोग उपस्थित रहे।
