जिले के कोटेदारों ने अपनी समस्याओं को लेकर किया बैठक

  जौनपुर (सं.) 18 सितम्बर। फेयर प्राइज शाॅप डीलर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जनपद शाखा की बैठक बुधवार को जिला पंचायत के सभागार में हुई जहां तमाम समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।
    इस मौके पर कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष हरसू सिंह ने कहा कि कोटेदारों द्वारा उठाये गये एमडीएम खाद्यान्न जब से योजना चालू है, आज तक कोई भाड़ा नहीं दिया गया और न ही कोई कमीशन दिया गया। संघ द्वारा उठाये गये खाद्यान्न पर हो रही घटतौली पर आक्रोश व्यक्त किया गया। मिट्टी का तेल एजेंसी से घटतौली की शिकायत बार-बार की जाती है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
    संघ ने कोटेदारों से कहा कि शासन द्वारा उपलब्ध खाद्यान्न, मिट्टी का तेल आदि जनता तक पहुंचाने के लिये कटिबद्ध रहें। सरकार द्वारा भाड़े के तौर पर 4.50 रूपये निर्गत किया जाता है लेकिन आज तक जनपद में ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है।
    इस अवसर पर भोला राम, राजेश तिवारी, पद्माकर उपाध्याय, कैलाशनाथ, अवध नरायन, लुकमान आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item