जनपद के समस्त तहसीलों में किया गया तहसील दिवस का आयोजन
https://www.shirazehind.com/2013/09/blog-post_9915.html
आये सैकड़ों शिकायतों में कई का हुआ निस्तारण, कई हुये लाभान्वित
जौनपुर (सं.) 18 सितम्बर। जनपद के सदर तहसील के अलावा सभी तहसीलों में बुधवार को तहसील दिवस का आयोजन हुआ जहां विभिन्न मामलों के आये शिकायती पत्रों में कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया। इसके साथ ही शेष मामलों को सम्बन्धित विभागों को सौंपते हुये एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।
मछलीशहर संवाददाता के अनुसार उपजिलाधिकारी रामभजन सोनकर, परियोजना निदेशक सत्येन्द्र नाथ चैधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. टीएन मिश्र, क्षेत्राधिकारी बृजमोहन, तहसीलदार ज्ञानचन्द गुप्त की देख-रेख में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 189 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिनमें से मौके पर 5 मामले निस्तारित किये गये तथा शेष को सम्बन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने का आदेश देते हुये सौंप दिया गया। इस अवसर पर डीएफओ एके सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. आईए खान, डीआईओएस भास्कर मिश्र, डीएसओ सीमा सिंह, एसओसी आरबी सिंह आदि उपस्थित रहे।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार उपजिलाधिकारी सतीश चन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में स्थानीय तहसील प्रांगण में तहसील दिवस का आयोजन हुआ जहां कुल आये 32 प्रार्थना पत्रों में से 3 का मौके पर ही निस्तारण किया गया जबकि शेष अन्य को सम्बन्धित विभाग को सौंप दिया गया। इस अवसर पर तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित वादकारी उपस्थित रहे।
