हौंसलाबुलंद चोरों ने पुलिस को दी चुनौती, चैकी के पीछे से हुई लाखों की चोरी


  जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के भौराजीपुर मोहल्ले में बीती रात हौंसलाबुलंद चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुये घर के शटर का ताला तोड़कर नगदी सहित लाखों रूपये के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी के दौरान पहुंचे परिजनों ने एक चोर को तो पकड़ लिया जबकि 3 हमला करते हुये मौके से फरार हो गये। मामले की लिखित सूचना पुलिस को दी गयी जिस पर पुलिस ने परिजनों द्वारा पकड़े गये चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी शिवशंकर साहू दीपावली के मद्देनजर बेचे जाने वाले मूर्ति की खरीददारी हेतु वाराणसी गये थे जिनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी थे। नगर के रासमण्डल स्थित कन्या पाठशाला के पास किराने की दुकान चलाने वाले शिवशंकर का परिवार बीती रात वहां से घर लौट रहा था कि जलालपुर में पेड़ गिरने से लगे जाम में फंस गया जिसके चलते वे रात 1 बजे घर पहुंचे। यहां घर के चैनल का ताला टूटा मिला जो अंदर से बंद था। अंदर देखा कि 4 आदमी मौजूद थे जिनके हाथ में लोहे के सरिया व राड थे।


अंदर प्रवेश करते ही चोर शिवशंकर के परिवार पर हमला कर दिये। पहले तो ये लोग बचाव किये लेकिन बाद में किसी तरह संभलते हुये शिवशंकर व उनके पुत्र रंजीत चोरों को पकड़ने के लिये टूट पड़े। 3 चोर तो भाग निकले जबकि एक चोर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से मोबाइल, लोहे का राड और फुटकर सिक्के बरामद हुये। रात में ही मामले की जानकारी सिपाह चैकी पुलिस को दी गयी जिस पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया। आज सुबह भुक्तभोगी परिवार द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गयी लिखित तहरीर के अनुसार 12 ग्राम का एक सोने का चेन, 6 ग्राम का सोने की अंगूठी, 5-5 ग्राम की सोने की अंगूठी (महिला), 8 ग्राम का लाॅकेट सहित सोने का मंगलसूत्र, 3 ग्राम सोने का एक टप्स, 80 ग्राम का एक जोड़ी चांदी का छागल, 2 जोड़ी चांदी का पायल, 3 जोड़ी चांदी की बिछिया, 3 चांदी की पुरानी अंगूठी, 2 चांदी का हार के अलावा 16 हजार रूपये नगदी चोरी होना बताया गया। इधर कोतवाली पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया चोर रिंकू निवासी नखास थाना शहर कोतवाली है जिसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।

Related

खबरें 4938315556977943909

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item