डीएम व एसपी से मिला श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का प्रतिनिधिमण्डल

 जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का एक प्रतिनिधिमण्डल मंगलवार को जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक एवं नगर मजिस्टेªट से मिलकर उन्हें मां लक्ष्मी पूजनोत्सव सम्बन्धी पत्रक सौंपा और विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रशासनिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग किया। महासमिति के संस्थापक अध्यक्ष सुशील वर्मा एडवोकेट के नेतृत्व मंे प्रतिधिमण्डल सर्वप्रथम जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अनुपस्थिति में मुख्य राजस्व अधिकारी से मिलकर उन्हें मांगों एवं व्यवस्थाओं का पत्रक सौंपा। इसके बाद प्रतिनिधिमण्डल आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन से मिलकर महासमिति एवं पूजन पण्डालों को दिये जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर पत्रक सौंपा। तत्पश्चात् नगर मजिस्टेªट वीरेन्द्र गुप्त को भी मांग पत्र सौंपा गया। प्रतिनिधिमण्डल में संस्थापक सुशील वर्मा एडवोकेट, अध्यक्ष डा. राम नारायण सिंह, महासचिव रामजी जायसवाल, राजेश मौर्य, चन्द्रशेखर निषाद बबलू, डा. कमलेश, सूरज निषाद, राजकुमार मौर्य सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

Related

खबरें 3561210856539183847

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item